` कानपुर- थाने में रात भर गिनने पड़े 96 करोड़ 62 लाख के पुराने नोट, NIA और क्राइमब्रांच अलर्ट

कानपुर- थाने में रात भर गिनने पड़े 96 करोड़ 62 लाख के पुराने नोट, NIA और क्राइमब्रांच अलर्ट

Kanpur- NIA and Crimebrunch alerts. counted 96 crore 62 lakh notes overnight in Police station share via Whatsapp

Kanpur- NIA and Crimebrunch alerts. counted 96 crore 62 lakh notes overnight in  Police station


मेरठ में बिल्डर के पास से 25 करोड़ के पुराने नोट मिलने के बाद हुी कानपुर में कार्रवाई


इंडिया न्यूज सेंटर,कानपुरः कानपुर पुलिस, एनआईए, क्राइम ब्रांच की छापेमारी के दौरान मनीचेंजरों के पास से बरामद पुरानी करेंसी की खत्म हो गई है।  96 करोड़ 62 लाख के 500 व 1 हजार के नोट मिले हैं। बाकी दूसरे ठिकानों से इकट्ठा की गई पुरानी करेंसी की गिनती की जा रही  है। मेरठ में बिल्डर के पास से 25 करोड़ के पुराने नोट मिलने के बाद मंगलवार देर शाम कानपुर में भी पुराने नोटों की खेप पकड़ी गई थी। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी), पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार को कानपुर के एक होटल समेत तीन स्थानों से 8 मनीचेंजर पकड़े हैं। उनके पास लगभग 100 करोड़ रुपये बरामद होने की बात सामने आई है। आयकर विभाग के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि, मेरठ में पिछले दिनों बिल्डर संजीव मित्तल के पास से पुलिस ने 25 करोड़ के पुराने नोट बरामद किए थे। इसके बाद एनआईए को जानकारी मिली थी कि यूपी में कानपुर समेत कई जिलों में मनीचेंजर गैंग सक्रिय हैं, जो औने-पौने दाम पर पुरानी करेंसी को नई करेंसी में बदल रहे हैं। इसकी सूचना पुख्ता होने पर एनआईए अफसरों ने आईजी आलोक सिंह और एसएसपी अखिलेश कुमार से संपर्क किया। अफसरों ने संगठित टीम बनाई।

सात लोगों को लिया हिरासत में

टीम ने 80 फीट रोड स्थित गगन होटल पर छापा मारकर दो कमरों से सात लोगों को गिरफ्तार किया। फिर टीम ने स्वरूप नगर और नजीराबाद इलाके के दो स्थानों पर छापेमारी की। यहां से एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस ने होटल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं। एक अफसर ने बताया कि अब तक मनीचेंजरों के पास से लगभग 100 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद हुए हैं। गिनती में ये नोट 96 करोड़ 62 लाख निकले हैं। मशीन से देर रात नोट गिने जाते रहे। कानपुर शहर के एक थाने में मशीन से देर रात नोट गिने जाते रहे।गगन प्लाजा के 101,201 नंबर कमरों से वाराणसी का संतकुमार, संजय सिंह, अमरावती महाराष्ट्र का अनिल और सहारनपुर का विजय प्रकाश ओमप्रकाश दायमा समेत सात लोग पकड़े गए हैं।

Kanpur- NIA and Crimebrunch alerts. counted 96 crore 62 lakh notes overnight in Police station

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post