` कानून पर भरोसा बना रहे होनी चाहिए जस्टिस लोया की मौत की जांच- राहुल गांधी
Latest News


कानून पर भरोसा बना रहे होनी चाहिए जस्टिस लोया की मौत की जांच- राहुल गांधी

Justice Loya's death should be examined: Rahul Gandhi share via Whatsapp


Justice Loya's death should be examined: Rahul Gandhi


इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चार जजों द्वारा सुप्रीम कोर्ट की कार्यप्रणाली को लेकर उठाए गए सवालों को बहुत ही गंभीर करार दिया। उन्होंने जज बीएच लोया की मौत की जांच सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज से कराने की भी मांग की है। राहुल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जस्टिस चेलमेश्वर का लोकतंत्र को लेकर दिया गया बयान बहुत ही महत्वपूर्ण है और जजों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सावधानी से ध्यान देने की जरूरत है। देश में ऐसी घटना पहली बार हुई है। जजों ने जज लोया के मामले का भी जिक्र किया है। इस मामले की भी निष्पक्ष जांच कराने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिन्हें न्याय से प्यार है और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, वे सभी लोग इस मुद्दे को देख रहे हैं। ऐसे में इसका हल निकालना बहुत ही जरूरी है। बता दें कि जजों के मोर्चे के बाद सरकार में हलचल बढ़ गई है। सरकार ने इसे न्यायपालिका का अंदरूनी मामला बताने का साफ संदेश दे दिया है। हालांकि सरकार की निगाहें सीजेआई दीपक मिश्रा के भावी रुख पर है।चूंकि मामले के शीर्ष अदालत से जुड़े होने के कारण सरकार इस मामले में दखल नहीं दे सकती, मगर सरकार इस कारण होने वाले सियासी नुकसान को ले कर सतर्क है।

Justice Loya's death should be examined: Rahul Gandhi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी