काबुलः अफगानिस्तान में सांसदों को निशाना बनाकर आतंकी हमले जारी हैं। बुधवार को राजधानी काबुल में बामियान प्रांत से सांसद फाकोरी बेहिश्ती को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। हमले में सांसद बेहिश्ती, उनका बेटा समेत तीन लोग घायल हुए हैं। संसद सचिवालय के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। घटना में सांसद की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्र्रस्त हुई है। पुल के नीचे हुए विस्फोट से आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन शक तालिबान पर है। तालिबान चुने हुए जनप्रतिनिधियों की मुखालफत करता है और उन्हें जनता का नुमाइंदा नहीं मानता है। पिछले हफ्ते हेलमंड प्रांत के सांसद मीर वली पर उनके काबुल स्थित आवास पर हमला हुआ। उस आत्मघाती हमले में सांसद वली घायल हुए लेकिन उनके दो पौत्र समेत आठ लोग मारे गए थे।