` कामन बायो मैडीकल ट्रीटमेंट सैंटर स्थापित करने की संभावनाओं को तलाश करें अधिकारी-डीसी
Latest News


कामन बायो मैडीकल ट्रीटमेंट सैंटर स्थापित करने की संभावनाओं को तलाश करें अधिकारी-डीसी

DC ASKS OFFICERS TO EXPLORE FEASIBILITY OF SETTING COMMON BIOMEDICAL TREATMENT CENTER IN THE DISTRICT share via Whatsapp


DC ASKS OFFICERS TO EXPLORE FEASIBILITY OF SETTING COMMON BIOMEDICAL TREATMENT CENTER IN THE DISTRICT

 MOVE AIMED AT DISPOSING TONS OF BIOMEDICAL WASTE PRODUCED FROM HOSPITALS 

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
  जिलाधीश  वरिन्दर कुमार शर्मा ने आज स्वास्थ्य और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आधिकारियों को निर्देश दिया कि वह जिले में कामन बायो मैडीकल ट्रीटमेंट सैंटर स्थापित करने की संभावनाओं को तलाश करें। जिससे जिले में बायो मैडीकल वेस्ट को सही ढंग के साथ निपटाया जा सके। आज यहाँ बायो मैडीकल वेस्ट को निपटाने के लिए की गई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश ने कहा कि शहर में सैंकडों टन बायो मैडीकल वेस्ट पैदा होता है जिस को सही ढंग के साथ निपटाना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि बायो मैडीकल वेस्ट बहुत ज़्यादा खतरनाक होता है और मानवीय स्वास्थ पर बुरा प्रभाव डालता है। उन्होने कहा कि हालाँकि वर्तमान समय में इस वेस्ट को निपटाने के लिए चल रही प्रणाली काफी हद तक ठीक है परन्तु यह सैंटर जालंधर में स्थापित करना ज़रूरी है क्योंकि जिले में काफी बड़ी सख्या  में हस्पताल हैं जो यह वेस्ट रोज पैदा करते हैं। उन्होने कहा कि अभी जालंधर में पैदा हुआ बायो मैडीकल वेस्ट मोहाली और पठानकोट में स्थित कामन बायो मैडीकल ट्रीटमेंट सैंटर में निपटाया जाता है। उन्होने कहा कि इस वेस्ट को संभालने के लिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। उन आधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वह इस वेस्ट को संभालने के लिए अपनाये जाने वाले नियमों को सख्ती के साथ लागू करने। इस अवसर पर आधिकारियों ने जिलाधीश को बताया कि इस कूड़े को अलग करने और निपटाने के लिए अलग अलग प्रणालियों कर इस्तेमाल की जाती है। उन्होने बताया कि इस काम को सही ढंग के साथ करवाने के लिए आन लाईन चैकिंग का भी प्रबंध है। इस अवसर पर दूसरे के इलावा अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर डा.भुपिन्दरपाल सिंह, उप मंडल मैजिस्ट्रेट  परमवीर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर पुलिस डी.सुधरविज़ी, सुपरिडेंट आफ पुलिस राजिन्दर सिंह चीमा, मैडीकल सुपरिडेंट डा.के.एस.बावा, डा.तरसेम सिंह, डा.रिशी शर्मा, डिप्टी डी.ई.ओ. श्रीमती गुरप्रीत कौर और अन्य भी उपस्थित थे।

DC ASKS OFFICERS TO EXPLORE FEASIBILITY OF SETTING COMMON BIOMEDICAL TREATMENT CENTER IN THE DISTRICT

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी