` कालिया कॉलोनी में साईं संध्या 12 दिसंबर को

कालिया कॉलोनी में साईं संध्या 12 दिसंबर को

sai sandhya in Kalia Colony December 12 share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर : साईं बाबा संस्थान चावड़ी ट्रस्ट के सानिध्य में यूथ कालिया कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से छठी साईं संध्या श्री साईं चावड़ी मंदिर में 12 दिसंबर को करवाई जा रही है। साईं संध्या से एक दिन पूर्व 11 दिसंबर को साईं बाबा की पालकी कालिया कॉलोनी में बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी और शाम साढ़े छह बजे साईं बाबा की आरती की जाएगी। 12 दिसंबर को शाम छह बजे भजन एवं सत्संग कार्यक्रम होगा और आठ बजे भंडारा होगा। साईं संध्या में हाजी मोहम्मद सलीम साबरी कव्वाल (मालेरकोटला) और प्रसिद्ध सूफी गायक मुकेश इनायत साईं महिमा का गुणगान करेंगे। साईं संध्या में  मुख्य अतिथि पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा होंगे। सभी भक्तों से अनुरोध है कि वे साईं संध्या में हाजिरी लगाएं और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

sai sandhya in Kalia Colony December 12

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post