इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के एक ताजा मामले में मॉडल और एक्ट्रेस अमन संधू ने दीपक मिश्रा नाम के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की कंप्रोमाइज करने की बात पर सरेआम धुनाई कर दी। सरेआम पिटाई का पूरा वीडियो एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है जिसके बाद यह वायरल हो गया। अमन के फैंस उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही ऐसे लोगों को बेनकाब करने की बात कह रहे हैं। अमन बतौर एक्ट्रेस सोनी टीवी पर आने वाले शो क्राइम पेट्रोल, सब टीवी के शो गुपचुप और नीली छतरी वाले में काम कर चुकी हैं। अमन ने पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज करवाया है। अमन का कहना है कि दीपक ने एक बड़े डायरेक्टर का नाम लेकर उन्हें रविवार को बुलाया और उनसे रोल के बदले उनके साथ कंप्रोमाइज करने के लिए कहा। दीपक के सच को सामने लाने के लिए उसने मिलने के लिए उसे रेस्त्रां बुलाया और उससे हुई बातचीत कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद नाराज अमन संधू, दीपक को सडक़ पर लेकर गईं और सरेआम उसकी पिटाई की। उनके फ्रेंड्स ने पिटाई का पूरा वीडियो भी बनाया और उसे अमन ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस वीडियो में अमन ने दीपक से उसकी गलती भी कबूल करवाई है। अमन, दीपक की पिटाई करती रही और वह चुपचाप खड़ा रहा।