` किन्नर बनाना चाहती थी सो मार दिया

किन्नर बनाना चाहती थी सो मार दिया

crime share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने किन्नर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. कत्ल के पीछे की वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. लखनऊ पुलिस के लिए पहेली बने किन्नर हत्याकांड पर पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में यासिर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, यासिर ने ही किन्नर उस्मान उर्फ रवीना की हत्या की थी. यासिर ने पूछताछ में जो खुलासा किया उसे सुन पुलिस भी दंग रह गई. दरअसल 5 सितंबर की रात पुलिस को लखनऊ के शिव नगर इलाके में एक किन्नर की जली हुई लाश मिली थी. किन्नर की शिनाख्त उस्मान उर्फ रवीना के रूप में की गई. किन्नर रवीना के शव पर चाकुओं से गोदे जाने के काफी निशान थे. किन्नर की बेरहमी से की गई हत्या से पुलिस भी सकते में थी. पहले तो पुलिस को यह मामला लूटपाट का लगा, मगर बाद में पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई. हत्या की वजह और हत्यारे की तलाश करते हुए जब पुलिस ने यासिर नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा तो पूरे मामले से पर्दाफाश हो गया. यासिर ने ही किन्नर रवीना की हत्या की थी. यासिर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि किन्नर रवीना से उसकी अच्छी दोस्ती थी. दोनों अक्सर मिलते भी थे. इसी बीच किन्नर रवीना यासिर पर भी किन्नर बनने का दबाव डालने लगी. वह यासिर को अपने ग्रुप में शामिल करना चाहती थी. रवीना ने यासिर को पैसों का भी काफी लालच दिया था. मगर यासिर किन्नर बनने के लिए जरा भी तैयार नहीं था. दोनों के बीच आए दिन इसी बात को लेकर काफी झगड़े भी होते थे. यासिर के लाख मना करने के बावजूद किन्नर रवीना उस पर लगातार दबाव बनाती रही. घटना वाले दिन यासिर नशे की हालत में रवीना के घर गया. घर पहुंचते ही एक बार फिर रवीना ने उससे किन्नर बनने की बात कही. रवीना के इतना कहते ही नशे में धुत यासिर को गुस्सा आ गया और उसने पास ही में रखे चाकू के रवीना पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. उसके बाद यासिर ने रवीना की लाश पर और पूरे घर में पेट्रोल छिड़क आग लगा दी और फिर वहां से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने जब घर से धुआं उठता देखा तो उन्होंने फौरन पानी डालकर आग बुझाई. वहीं घर के अंदर किन्नर रवीना की अधजली लाश देखकर लोग सन्न रह गए. पुलिस को रवीना के कॉल डिटेल से यासिर का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने यासिर को धर दबोचा और पूछताछ में उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने यासिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

crime

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post