` किशोर उपाध्याय ने सीएम को फिर भेजी चिट्ठी!

किशोर उपाध्याय ने सीएम को फिर भेजी चिट्ठी!

rajneti share via Whatsapp
इंडिया न्यूज़ सेंटर, देहरादून । उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार व संगठन के बीच तकरार फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही राज्य ब्यूरो, देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार व संगठन के बीच तकरार फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है। अब चर्चा यह है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को फिर से पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा पार्टी पदाधिकारियों से ज्ञापन न लिए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान गत 18 अप्रैल के उस ज्ञापन की ओर भी दिलाया, जो उन्होंने व मुख्यमंत्री ने एक साथ राज्यपाल डॉ. केके पाल को सौंपा था। उस ज्ञापन में प्रदेश में अब तक सामने आए भ्रष्टाचार के विभिन्न प्रकरणों की जांच का अनुरोध किया गया था। उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार व कांग्रेस संगठन के बीच इन दिनों तकरार चरम पर नजर आ रही है। हाल में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया था। इस ज्ञापन में राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक के सभी भ्रष्टाचार के प्रकरणों व विवादित मामलों की जंाच कराने का अनुरोध किया गया था। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उक्त ज्ञापन को लेकर खासी नाराजगी जताई थी। साथ ही, इस ज्ञापन में आवश्यक संशोधन की बात कहते हुए प्रतिनिधिमंडल को यह ज्ञापन वापस कर दिया था। यही कारण है कि बीते रोज पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की ओर से कोई भी ज्ञापन उन्हें सौंपे जाने की बात को सिरे से नकार दिया। उनका कहना था कि उन्हें कोई भी ज्ञापन कांग्रेस पदाधिकारियों की ओर से नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री के इस रुख से पार्टी पदाधिकारियों में खासी नाराजगी देखी गई। चर्चा है कि इस मामले में अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को बाकायदा एक पत्र भेजा है। चर्चा यह है कि किशोर उपाध्याय ने इस पत्र में पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान ज्ञापन न लेने का मामला उठाया है। साथ ही, उन्होंने विवादित प्रकरणों की सरकार द्वारा जांच करने की बात फिर से कही है। कांग्रेस सरकार व संगठन के बीच चल रही इस तनातनी की बातें अब बाहर आने के बाद फिलहाल पार्टी पदाधिकारी इस मामले में अब कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। वे फिलहाल मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी फिलहाल इस मामले में सीधा कुछ नहीं बोल रहे। उनका कहना है कि वह रोजाना कई पत्र लिखते रहते हैं। मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन और फिर से चिठ्ठी लिखने के मसले पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
rajneti

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post