` किसानों को सब्जियों की सुधरी हुई किस्मों के बारे में बताया
Latest News


किसानों को सब्जियों की सुधरी हुई किस्मों के बारे में बताया

Farmers improved varieties of vegetables Explained share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, सोलन : डा. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के सब्जी विज्ञान विभाग ने सब्जी उत्पादन विषय पर जिला सिरमौर के संगड़ाह ब्लॉक की दुर्गम ग्राम पंचायत रजाना और माइना में जागरूकता शिविर आयोजित किया। प्रशिक्षण शिविर में आसपास के लगभग 12 गांवों के डेढ़ सौ से अधिक किसानों व बागवानों ने भाग लिया। परियोजना के प्रधान वैज्ञानिक डा.रमेश कुमार भारद्वाज ने इस परियोजना के बारे में इस क्षेत्र के किसानों व बागवानों व कृषि अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी तथा सब्जियों की सुधरी हुई किस्मों तथा नई-नई तकनीकों को अपनाने की सलाह दी। क्षेत्र के किसानों को कम लागत से अधिक मुनाफा प्राप्त करने के लिए नई-नई तकनीकों के बारे में तथा कम समय में अधिक पैदावार देने वाली फसलों को उगाने संबंधी सुझाव रखे। शिविर में डा.संदीप कंसल और इस क्षेत्र के कृषि विकास अधिकारियों ने भी विभिन्न विषयों के बारे में अपने विचार रखे। ग्राम पंचायत रजाणा की प्रधान संगीता देवी तथा माइना पंचायत की प्रधान पिंका देवी ने भी किसानों को सब्जी उत्पादन में जंगली जानवरों तथा पानी की जटिल समस्या के बारे में वैज्ञानिकों को अवगत कराया व इसके निवारण के लिए आग्रह किया। शिविर के अंत में परियोजना के प्रधान वैज्ञानिक डा. रमेश कुमार भारद्वाज ने इस क्षेत्र के सभी किसानों व बागवानों को सब्जी उत्पादन के लिए सभी समस्याओं के निवारण के बारे में सब्जी विज्ञान विभाग व विश्वविद्यालय की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।  

Farmers improved varieties of vegetables Explained

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी