` किसान यात्रा के आखिरी पड़ाव में पीएम को यह क्या बोल गए राहुल

किसान यात्रा के आखिरी पड़ाव में पीएम को यह क्या बोल गए राहुल

Rahul attacks to pm share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मेरठ। किसान यात्रा का अंतिम पड़ाव गुरुवार को मेरठ था। यहां से राहुल सीधे दिल्ली चले गए। यहां रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में 15 लोगों की सरकार नहीं होगी। यहां किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार, हर धर्म और हर जाति की सरकार होगी। मोदी जी ने कहा था कि भ्रष्टाचार से लड़ूंगा, लेकिन वे देश के चोरों का काला धन सफेद कराने के लिए फेयर एंड लवली स्कीम ले आए। किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार के बजाए 15 उद्योगपतियों के जेब में पैसा आया है। केवल मोदी जी और उनके दोस्त मस्त हैं। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा। हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, क्या किसी को पैसा मिला? क्या किसी युवा को रोजगार मिला? उन्होंने कहा कि हमने मनरेगा के माध्यम से गरीब मजदूर की जेब में 35 हजार करोड़ रुपया दिया, लेकिन मोदी जी ने यही पैसा 15 उद्योगपतियों की जेब में पहुंचा दिया। देश का मजूदर, किसान, छोटा दुकानदार परेशान है लेकिन विदेशों में घूम रहे मोदी जी मस्त हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ओबामा से मिलने अमेरिका जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी अमेरिका और चीन की यात्रा कर रहे हैं लेकिन उनके पास गरीब, मजदूर और किसान के पास आने का समय नहीं है।

Rahul attacks to pm

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post