इंडिया न्यूज सेंटर, रायपुरः वाजिब दाम न मिलने से परेशान किसानों ने सोमवार को कई क्विंटल सब्जियां फ्री में बांट दी। वहा पर लगी लंबी लाईने किसी बैंक के एटीएम में नोट लेने के लिए नही लगी थी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फ्री सब्जी बटोरने के लिए लाईन लगी थी। बताया जाता है कि रायपुर की सड़को पर फ्री में कई लाख किलो सब्जी बांटी गई थी। किसान संघ ने कुछ दिनों पहले ही फ्री में कई लाख किलों सब्जी बांटने की मुनियादी कराई थी। जिसमें हर व्यकित को पांच किलों सब्जी मुफ्त दी जानी थी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा ।