` कुए की मिटटी धसने से कहां हुआ हादसा कितने लोगों की हुई मौत
Latest News


कुए की मिटटी धसने से कहां हुआ हादसा कितने लोगों की हुई मौत

How many people died due to the dirt of the well share via Whatsapp

How many people died due to the dirt of the well

 रेस्क्यू ऑप्रेशन की इंडिया न्यूज सेंटर के संवाददाता ने कवरेज की है,देखे पुरे आप्रेशन की लाईव वीडियों

नवीन गोयल,ब्यूरो चीफ इंडिया न्यूज सेंटर, मुजफ्फरनगरः
जनपद के चरथावल के गांव हबतपुर में कुए की मिट्टी धसने से अचानक बड़ा हादसा हो गया है। कुए में काम कर रहे तीन ग्रामीण दब गए थे। कुएं में मिट्टी गिरने से 3 ग्रामीणों के दबने की खबर जब गांव पहुंची तो मौके पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया और जिला प्रशासन की तरफ से JCB लेकर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने मिट्टी में दबे तीनों ग्रामीणों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया ,कई घंटो तक चले रेस्क्यू ऑप्रेशन के बाद तीनो ग्रामीणों को कुए से बाहर निकल लिया गया है , जिनमे से एक ग्रामीण सकुशल है।  जबकि दो ग्रामीणों  फरमान और वादिल को गम्भीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है। दरअसल मामला चरथावल थाना क्षेत्र के गांव हैबतपुर का है जहां खेत पर ट्यूबवेल के कुए में 3 किसान मिट्टी निकालने का काम कर रहे थे तभी आसपास की मिट्टी कुएं में गिर गई। जिसमें किसान कुएं में दब गए थे। बताया जा रहा है कि कुआं 22 फीट गहरा था , मिटटी के नीचे दबे हुए किसानो को निकलने के लिए कई कई घंटो तक जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑप्रेशन चलाया गया ,घंटो की मशक्कत के बाद तीनो ग्रामीणों को कुए से बाहर निकला गया , जिनमे से एक ग्रामीण सकुशल है ,जबकि दो ग्रामीणों  फरमान और वादिल को गम्भीर अवस्था में उपचार के अस्पताल ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है।

How many people died due to the dirt of the well

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी