` कुतुबशेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अन्तराज्जीय दो वाहन चोर दबोचे, चोरी के 3 वाहन बरामद
Latest News


कुतुबशेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अन्तराज्जीय दो वाहन चोर दबोचे, चोरी के 3 वाहन बरामद

Qutub Sher police arrested two successful inter-city motorbikes thieves, 3 stolen vehicles recovered share via Whatsapp

Qutub Sher police arrested two successful inter-city motorbikes thieves, 3 stolen vehicles recovered

सतीश सेठी,सहारनपुरः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र अग्रवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राजिय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने दोनों वाहन चोरों की निशानदेही से से चोरी की 3 बाइक बरमाद की है। बताते है कि पकड़े गए चोर पडोसी राज्यों से वाहन चोरी करके यहां लाकर बेचते थे। अभियान के तहत सीओ नगर प्रथम इंदु सिदार्थ के दिशा निर्देशन में थाना कुतुबशेर प्रभारी द्वारा गठित टीम में मानकमऊ चौकी प्रभारी राधें श्याम कास्टेबल अवनीश नैन, पंकज, दिनेश कुमार आदि ने टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राजिय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों जितेंद्र उर्फ रोकी पुत्र बाबू राम, विकास पुत्र विन्दर निवासी चॉपर चिड़ी थाना नकुड़ को गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को अन्तर्राजिय गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि, ये आरोपी रोजाना हरियाणा राज्य के यमुनानगर व चंड़ीगढ़ में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, खोजबीन में ये बात सामने आयी है कि आरोपी वाहनों को चोरी कर उत्तर प्रदेश के आस पास के जिलों में बेचते है, पुलिस ने दोनों वाहन चोरों से चोरी की 3 बाइक बरमाद की है, पुलिस उक्त चोरों के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Qutub Sher police arrested two successful inter-city motorbikes thieves, 3 stolen vehicles recovered

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी