इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: पंजाब में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सियासी पारा चढऩे लगा है। आम आदमी ने मिशन पंजाब और गोवा के तहत अपने स्टार प्रचारकों की एक सूची जारी की है हालांकि पंजाब में ड्रग्स के मुद्दे को जोरशोर से उठाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास का नाम राज्य के स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है। पार्टी ने उन्हें पंजाब की जगह गोवा के स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है। आम आदमी पार्टी की गोवा के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, पार्टी प्रवक्ता आशुतोष और गोवा के सीएम कैंडिडेट एल्वसि गोम्स शामिल हैं। पंजाब और गोवा में रणनीति के तहत पार्टी के बड़े नेताओं की रैलियां प्रस्तावित हैं। दोनों ही राज्यों में 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, इसलिए प्रचार के लिए बचे बेहद कम समय को देखते हुए पार्टी ने अपने बड़े नेताओं को दोनों राज्यों में बांटा है। पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों ही राज्यों में प्रचार करेंगे, वहीं दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों राज्यों में समय देंगे। गोपाल राय को गोवा में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं, कपिल मिश्रा भी दोनों राज्यों में आप के लिए प्रचार करेंगे।