` कुलियों ने स्टेशनों पर लगाये गये इलेक्ट्रॉनिक कोच डिस्पले बोर्ड पर जताया रोष

कुलियों ने स्टेशनों पर लगाये गये इलेक्ट्रॉनिक कोच डिस्पले बोर्ड पर जताया रोष

By porters at stations fitted electronic display board at the coach expressed fury share via Whatsapp

कहा, बोर्ड लगाये जाने के बाद से कुलियों का कारोबार हुआ ठप्प
पठानकोट, जितेन्द्र शर्माः रेलवे विभाग की ओर से पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर लगाये गये इलेक्ट्रोनिक कोच डिस्पले बोर्ड को लेकर कुलियों में भारी रोष पाया जा रहा है। कुलियों का कहना है कि कोच डिस्पले बोर्ड लगाये जाने से उनका कारोबार ठप्प हो गया है। क्योंकि लोग ट्रेन में अपना कोच ढूंढने के लिए कुलियों से मदद लेने की बजाये डिस्पले बोर्ड का सहारा ले रहे हैं। वीरवार को कैंट स्टेशन की कुली युनियन ने रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। यूनियन ने कुलियों को रेलवे के दर्जा चार कर्मचारियों की श्रेणी में शामिल करने की मांग भी उठाई है। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे यूनियन प्रधान सुशील कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे स्टेशनों का जो नवीनीकरण किया जा रहा है उससे उनके कारोबार पर असर पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण स्टेशनों पर लगाये गये इलेक्ट्रोनिक कोच डिस्पले बोर्ड हैं। उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार से वह पिछले लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि कुलियों को दर्जाचार कर्मचारियों की श्रेणी में शामिल किया जाये। लेकिन सरकार कुलियों की मांग को अनदेखा कर रही है। उन्होनें मांग की कि इस बार के रेल बजट में कुलियों को दर्जाचार कर्मी की श्रेणी में शामिल किया जाये। यदि ऐसा न किया गया तो वह बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर  सुशील कुमार,तरसेम सैनी,प्रीतम चंद,रमेश कुमार,बलविन्द्र कुमार,सुरिन्द्र कुमार,गुलशन कुमार,करनैल,सुच्चा सिंह,जसवीर सिंह,पवन कुमार,नितिश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

By porters at stations fitted electronic display board at the coach expressed fury

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post