` कुवैत ने पाक समेत पांच देशों पर लगाया प्रतिबंध
Latest News


कुवैत ने पाक समेत पांच देशों पर लगाया प्रतिबंध

Kuwait bans imposed Five countries, including Pakistan share via Whatsapp

मास्को: अमेरिका में नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सात मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध लगाया और अब कुवैत ने सीरिया, इराक, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इरान मूल के निवासियों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार, उपरोक्त देशों से होने वाले पर्यटन, व्यापार और पर्यटक वीजा पर कुवैत में रोक लगा दी गई है। कुवैत की सरकार ने प्रतिबंधित पांच देशों से आने वाले शरणार्थियों को वीजा आवेदन से मना कर दिया है। कुवैत की ओर से यह प्रतिबंध इस्लामिक आतंकियों के संभावित प्रवेश को देखते हुए लगाया गया है। बता दें कि 2015 में आतंकियों ने शिया मस्जिद पर बमबारी की थी जिसमें कुवैत के 27 नागरिक मारे गए थे। 2016 के एक सर्वे ने कुवैत को दुनिया के उन देशों की सूची में रखा है जो अपने कल्चरल कानून के कारण प्रवासियों के लिए सबसे खराब जगह है। अमेरिका में ट्रंप की नई प्रशासन द्वारा मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध लगाने से पहले कुवैत एकमात्र ऐसा देश है जिसने इनसे भी पहले सीरियाई नागरिकों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था। वर्ष 2011 में कुवैत ने सभी सीरियाई नागरिकों के वीजा को निरस्त कर दिया था।

Kuwait bans imposed Five countries, including Pakistan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी