` कुवैत में शाही परिवार के सदस्य को फांसी

कुवैत में शाही परिवार के सदस्य को फांसी

Kuwait royals hanging share via Whatsapp

कुवैत सिटीः कुवैत में बुधवार को शाही परिवार के एक सदस्य को सामूहिक तौर पर फांसी दी गई। फैजल अब्दुल्ला अल जबर अल सबा को हत्या और हथियार रखने का दोषी पाया गया था। उसके अलावा एक कुवैती महिला सहित पांच विदेशी नागरिकों को भी फांसी पर लटकाया गया। सरकारी न्यूज एजेंसी कुना के अनुसार फांसी पर लटकाए गए विदेशी नागरिकों में दो मिस्र और बांग्लादेश, फिलीपींस व इथोपिया का एक-एक नागरिक था. फांसी पर लटकाई गई कुवैती महिला को 2010 में मौत की सजा दी गई थी। पति की दूसरी शादी से नाराज होकर उसने शादी के टेंट में आग लगा दी थी। इस घटना में 40 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी। फिलीपींस ने भी अपने नागरिक को फांसी पर लटकाए जाने की पुष्टि की है। बेटी के कत्ल के इस दोषी को मौत की सजा से बचाने के लिए फिलीपींस की सरकार ने काफी प्रयास किए थे। कुवैत में कई साल बाद मौत की सजा तामील की गई है। आखिरी बार 2013 में मौत की सजा दी गई थी। तब पाकिस्तान और सऊदी अरब के एक-एक नागरिक के अलावा एक ऐसे व्यक्ति को फांसी दी गई थी जिसका कोई मुल्क नहीं था।

Kuwait royals hanging

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post