` केंद्र सरकार ने तीन बड़ी महत्वपूर्ण ढांचागत परियोजनाओं को मंज़ूरी दी

केंद्र सरकार ने तीन बड़ी महत्वपूर्ण ढांचागत परियोजनाओं को मंज़ूरी दी

Central government sanctioned three major critical infrastructure projects share via Whatsapp

Central government sanctioned three major critical infrastructure projects

नेशनल न्यूज डेस्कः
केन्द्र सरकार ने तीन महत्वपूर्ण ढांचागत परियोजनाओं को मंज़ूरी दे दी है। इसके तहत गुवाहाटी, चेन्नई और लखनऊ में हवाई अड्डों पर नई टर्मिनल इमारतों का निर्माण किया जाएगा। इन परियोजनाओं पर करीब 5 हज़ार करोड़ रुपये की लागत आएगी।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इन परियोजनाओं को मंज़ूरी दे दी गई है। कैबिनेट की बैठक के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना की अवधि को 12वीं पंचवर्षीय योजना से बढ़ा कर 2019-20 तक कर दिया गया है। इस योजना के तहत देश भर में 20 नए एम्स का निर्माण करने और 73 मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड करने का फैसला किया गया है। इसके लिए फिलहाल 14,832 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। प्रसाद ने बताया कि नए एम्स कहां बनेंगे, इसका निर्णय विस्तृत समीक्षा के बाद किया जाएगा।   इस बारे में ट्वीट करते हुए वाणिज्य और उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देश के हवाई अड्डों की क्षमता में इज़ाफा करने और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया कि लखनऊ में नई टर्मिनल बिल्डिंग की सालाना यात्री क्षमता एक करोड़ 36 लाख होगी और 2030-31 तक यात्रियों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी की ज़रूरतें पूरी हो सकेंगी। ये इमारत 1232 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी और उत्तर प्रदेश के विकास में अहम योगदान निभाएगी। गुवाहाटी में नए टर्मिनल की सालाना क्षमता 90 लाख यात्री होगी और इसका निर्माण 1383 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इससे 'एक्ट ईस्ट' नीति और पूर्वोत्तर में पर्यटन को तेज़ी मिलेगी। सुरेश प्रभु ने लिखा कि चेन्नई एयरपोर्ट पर लंबे समय से क्षमता में बढ़ोतरी की मांग है। नए टर्मिनल से चेन्नई में सालाना साढ़े तीन करोड़ यात्री क्षमता होगी। इस का निर्माण 2467 करोड़ रुपये से होगा।

Central government sanctioned three major critical infrastructure projects

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post