` केजरीवाल का वार, भाजपा कैश में चंदा लेती है हमसे कहती है कैशलैस बनो

केजरीवाल का वार, भाजपा कैश में चंदा लेती है हमसे कहती है कैशलैस बनो

kejriwal attacks on modi government in lucknow share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी के विरोध में यहां रैली की। रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सहारा और बिड़ला से रिश्वत ली है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा कैश में चंदा लेती है और हमसे कहती है कैशलैस बनो। केजरीवाल ने आरोपी लगाया कि गुजरात से महेश गिरफ्तार हुआ, 13 हजार करोड़ उसके खाते में थे। वह कह रहा था इनकम टैक्स वालों को बताऊंगा लेकिन एक महीने बाद भी इनकम टैक्स वाले पूछ नहीं पाए। उसमें अरबपतियों का पैसा है, लेकिन वह मोदी के दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने आठ लाख करोड़ का घोटाला किया है। 1 लाख 14 हजार करोड़ का लोन अरबपतियों का माफ कर दिया। बैंक इससे कंगाल हो गए। अब 8 लाख करोड़ माफ करना है इसलिए मोदी और अमित शाह ने यह साजिश रची।

kejriwal attacks on modi government in lucknow

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post