इंडिया न्यूज सेंटर, धूरी: पंजाब में जंगलराज कायम है और हालात इतने बदतर हैं कि पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं। ये कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का। केजरीवाल सोमवार को यहां अकाली पार्षद के हमले में मारे गए पत्रकार के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि अकाली पार्षद ने पत्रकार केवल कृष्ण की हत्या करके यह जता दिया है कि अकाली राज में अपराधियों पर नकेल कसने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि पत्रकार को न्याय दिलाते हुए उसकी बेटी को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि उसका विवाह सही ढंग से हो सके। केजरीवाल ने कहा कि यदि आप सत्ता में आती है तो कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति में सुधार लाने के साथ आम लोगों का पुलिस तंत्र में विश्वास बहाल करना बहुत बड़ी चुनौती होगी क्योंकि इस समय पुलिस अकाली जत्थेदारों के इशारों पर ही काम कर रही है। बाद में वह सांसद भगवंत मान के पुश्तैनी गांव सतौज गए जहां तीन युवकों की करंट लगने से मौत हो गई थी।