इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: पूर्ण विधि विधान के साथ मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के बंद कर दिए गए। कपाट छह माह के लिए बंद हुए हैं। कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन निवास स्थान ओंकारेशअवर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना हो गई। आज ही के दिन डोली अपने पहले चरण पर रामपुर पहुंचेगी। कपाट बंद होने के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत, केंद्रीय मंत्री उमा भारती के साथ हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित डीएम और एसपी भी मौके पर मौजूद रहे। केदारनाथ धाम में प्रात: साढ़े छह बजे से धाम में विशेष पूजा-अर्चना शुरू की गई।