` केदारनाथ मार्ग पर मिले नरकंकाल, मची सनसनी

केदारनाथ मार्ग पर मिले नरकंकाल, मची सनसनी

Kedarnath route found on skeletons, resembled sensation share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर है। यहां त्रिजुगीनारायण से केदारनाथ मार्ग में जून में केदारनाथ में आई आपदा के दौरान मृत यात्रियों के 15 नरकंकाल मिले हैं। नरकंकाल मिलने की घटना से सनसनी मच गई। हिटो केदार अभियान के तहत केदारनाथ के लिए अलग-अलग रुटों पर अलग अलग ट्रेकिंग दल निकले हैं। इन दलों में से एकदल ने बताया कि त्रियुगीनारायण-केदारनाथ पैदल ट्रैक पर कई नर कंकाल मिले हैं। दल का कहना है कि यहां 12 से अधिक कंकाल हैं, जो रास्ते से दूर जगह-जगह पर पड़े हुए हैं। नरकंकाल पड़े होने की सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम क्षेत्र के लिए रवाना हो गई है। सीएम हरीश रावत ने नरकंकाल के दाह संस्कार करने के निर्देश दिए हैं। माटा के अध्यक्ष मनोज रावत ने बताया कि 3 अक्तूूबर को शेरसी-झंडीटॉप से केदारनाथ के लिए रवाना हुए ट्रेकिंग दल को खराब मौसम के कारण अपना ट्रेक बदलना पड़ा था। यह दल तब, 6 अक्तूबर को त्रियुगीनारायण के कुछ दूर तोषी गदेरे में रात्रि विश्राम किया। इसके बाद सात अक्तूबर को यहां से केदारनाथ के लिए फिर से रवाना हुए। इस ट्रैक पर किमी 9 से 14 के मध्य रास्ते के ऊपर और नीचे की तरफ दल के सदस्यों को 12 से अधिक कंकाल बिखरे हुए मिले।   

Kedarnath route found on skeletons, resembled sensation

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post