इंडिया न्यूज़ सेंटर, उत्तराखंड। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। 27 से 30 सितंबर तक के दौरे का प्रस्तावित कार्यक्रम प्रशासन को मिल गया है। देहरादून में वह राजपुर रोड स्थित द प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड परिसर में पुनर्निर्मित गेस्ट हाउस आशियाना का उद्घाटन करने के साथ ही तीन दिन यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। उत्तराखंड प्रवास के दौरान वह जहां 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन करेंगे, वहीं हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में भी भाग लेंगे। 28 सितंबर को केदारनाथ दर्शन के बाद वह तुलसी व नींबू की चाय और नाश्ते में पोहा ले सकते हैं। पिछली बार 22 जून को राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के दौरान भी केदारनाथ में उनका नाश्ते में पोहा और तुलसी-नींबू की चाय का ही मीनू तय था। ऑल टैरेन व्हीकल का कर सकते हैं प्रयोग केदारनाथ में हेलीपैड से लेकर मंदिर तक की दूरी करीब 335 मीटर है। यह रास्ता पैदल तय करने की बजाए राष्ट्रपति वहां नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के पास उपलब्ध ऑल टैरेन व्हीकल का प्रयोग कर सकते हैं। बीती 22 जून को राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तब यह वाहन केदारनाथ लाया गया था। तैयारियों में जुटा प्रशासन राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे का कार्यक्रम मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे का संभावित कार्यक्रम मिल चुका है। इसके मद्देनजर तैयारियों के लिए तमाम विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी। परोसे जा सकते हैं उत्तराखंडी व्यंजन प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति के दौरे का फाइनल कार्यक्रम आने के बाद ही भोजन आदि के संबंध में जानकारी मिल पाएगी। यदि राष्ट्रपति चाहेंगे तो उत्तराखंडी व्यंजन भी मीनू में शामिल किए जा सकते हैं। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कसरत शुरू हो गई है। व्यंजनों में झंगोरा की खीर, मंडुवा की रोटी, स्वाला आदि किए जा सकते हैं शामिल।