इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची। सिडकुल क्षेत्र की सिद्घांत केमिकल में आग लगने से हडक़ंप मच गया। इसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया गया कि इस फैक्ट्री में पहले भी लापरवाही के चलते आग लग चुकी है।