इंडिया न्यूज सेंटर, तिरुवनंतपुरम: केरल में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफके) के दौरान एक फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा न होने को लेकर छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने कहा कि इन लोगों ने कनक्काकुन्नु निशागंधी ओपन थिएटर में राष्ट्रगान बजाए जाने के दौरान खड़े होने से इनकार कर दिया। यहां तक कि थिएटर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन लोगों से खड़े होने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं हिले। आईएफकेके के आयोजकों और चलचित्र अकादमी के निदेशक सी. कमल ने भी इन लोगों से खड़े होने को कहा लेकिन इन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें म्यूजियम पुलिस स्टेशन लेकर गई। इस बीच डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने फिल्म समारोह के दौरान राष्ट्रगान का अनादर करने वाली सभी लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रगान का अनादर करने वाले लोगों को हिरासत में लिया जाए।