` केवी वन में खेलकूद दिवस पर हुए खेल मुकाबले
Latest News


केवी वन में खेलकूद दिवस पर हुए खेल मुकाबले

sports day celebrate in kendriya vidyalaya number one share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: केंद्रीय विद्यालय (केवी) वन, जालंधर छावनी में गुरुवार को खेलकूद दिवस  मनाया गया। खेलकूद दिवस पर 200 मीटर, 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो आदि के मुकाबले करवाए गए। मुकाबलों से पहले मुख्य अतिथि केवी नंबर 2 के प्राचार्य जेडी गुरु का व अन्य अतिथियों का स्काउड गाइड एवं कलर पार्टी ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्राचार्य जेडी गुरु ने स्टूडेंट्स को खेल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि खेलें हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग हैं और इनसे हमें निरंतर आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। विद्यालय के उप प्राचार्य गुरमुख सिंह ने धन्यवाद भाषण पढ़ा। इंटर हाउस मुकाबलों के जूनियर और सीनियर वर्ग में करीब दो सौ स्टूडेंट्स ने भाग लिया। दो सौ मीटर दौड़ के जूनियर वर्ग मुकाबलों (लड़कियां) में आठवीं की वर्षा ने पहला, लडक़ों (सीनियर) में बारहवींकक्षा के गगन ने पहला, लड़कियों के सीनियर वर्ग में मातृका ने पहला स्थान हासिल किया। इसी प्रकार सौ मीटर दौड़ के मुकाबलों में लड़कियों के जूनियर वर्ग के सिमरनप्रीत ने पहला, लडक़ों के वर्ग में दिव्यांश ने पहला स्थान हासिल किया। लड़कियों के सीनियर वर्ग में आंचल फस्र्ट और लडक़ों के सीनियर वर्ग में गगन फस्र्ट रहे। प्राचार्य सोमदत्त के निर्देशन में खेलकूद मुकाबलों का सफल आयोजन किया गया।    

sports day celebrate in kendriya vidyalaya number one

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी