` कैंब्रिज स्कूल की चौथी मंजिल से गिरी दसवीं की छात्रा के मामले में आया नया मोड़
Latest News


कैंब्रिज स्कूल की चौथी मंजिल से गिरी दसवीं की छात्रा के मामले में आया नया मोड़

New twist in the case of a tenth student dropped from the fourth floor of Cambridge School share via Whatsapp

New twist in the case of a tenth student dropped from the fourth floor of Cambridge School

लडकी के पिता ने की प्रैसवार्ता कर कहा हो मामले की तह तक जांच


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः  
शहर के छोटी बारादरी स्थित कैंब्रिज स्कूल की चौथी मंजिल से गिरी दसवीं की छात्रा खुशी गुप्ता के मामले में नया मोड़ ले लिया है। आज  खुशी के परिवार वालों ने प्रैस वार्ता करके आरोप लगाया है कि स्कूल के ही ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों ने उनकी बेटी का एमएमएस बनाया और उसके छत से गिरने में उन दो लड़कों का ही हाथ है। उन्होंने स्कूल प्रबंधक पर भी गंभीर आरोप लगाए है। खुशी के पिता नवीन गुप्ता ने डीसीपी राजिंदर सिंह को उन दो लड़कों के खिलाफ शिकायत दी है । खुशी के पिता का आरोप है कि उन लड़कों की वजह से ही आज उनकी लड़की की ऐसी हालत है कि अब वह बिस्तर से भी उठ नहीं सकती है। इसलिए इस मामले की गंभीरता से जाँच-पड़ताल की जाए |नवीन गुप्ता ने कहा कि उनकी बेटी दसवीं कक्षा की छात्रा थी। 10 जनवरी को उनकी बेटी कैंब्रिज स्कूल की चौथी मंजिल से गिरी थी । खुशी के पिता का कहना है कि उन दो लड़कों ने उनकी बेटी के साथ गलत हरकत भी की और उसे ब्लैकमेल भी कर रहे थे। उनकी बेटी छत से खुद गिरी या इन दोनों ने गिराया, इसकी जांच पुलिस करे। उनका कहना है कि ये केस रेप से भी जुड़ा हो सकता है। उनकी बेटी के साथ इन्होंने गलत किया है। खुशी की मां रूचि गुप्ता ने कहा कि उनकी बेटी सारी जिंदगी बैड से नहीं उठ सकती, क्योंकि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है। वह एक जिंदा लाश की तरह है। इस पूरे मामले को अगर गंभीरता से देखा जाए तो कैंब्रिज स्कूल में बच्चे सुरक्षित नहीं  हैं। एक छात्रा का एमएमएस बनना, बड़े सवाल खड़े कर रहा है। क्या स्कूल में किसी तरह का अनुशासन या सुरक्षा नहीं है। सवाल ये नहीं है कि खुशी खुद कूदी या उसे धक्का दिया गया, सवाल ये है कि आखिर ऐसी नौबत आई ही क्यों। स्कूल के मालिक दीपक भाटिया का कहना है कि इन दोनों छात्रों और इस स्टोरी बारे उन्हें कुछ जानकारी नहीं है |

New twist in the case of a tenth student dropped from the fourth floor of Cambridge School

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी