` कैंसर को पहली स्टेज पर ही रोकना इसका उपाय

कैंसर को पहली स्टेज पर ही रोकना इसका उपाय

cancre stop in first stage is its best treatment share via Whatsapp

जितेंद्र, पठानकोट: राष्ट्रीय कैंसर चेतना दिवस पर सिविल अस्पताल में जागरूकता कैंप लगाया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाधीश अमित कुमार ने की। इसके साथ ही खूनदान करने वालों को भी प्रेरित किया गया। इस दौरान जिलाधीश ने बताया कि रक्तदान महादान है। रक्त की हर बूंद कीमती है जो किसी मरते हुए व्यक्ति को जीवन दे सकती है। रक्तदान करने से किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं आती बल्कि संतुष्टि मिलती है कि हमने किसी को जीवन दिया है। एसएमओ डा भूपिन्द्र सिंह ने कहा कि अस्पताल में स्वयं इच्छा से रक्तदान करने वालों के लिए ऑनलाइन वेबसाइट भी लांच की जा चुकी है जिसमें केाई भी अपना नाम रजिस्टर्ड करवा सकता है। कैंसर चेतना दिवस पर लगाए कैंप के तहत सिविल सर्जन डा कांसरा ने कहा कि कैंसर का पहली स्टेज पर ही काबू में आना इसका उपाय है। उन्होंने कहा कि तंबाकू व शराब के प्रयोग से, मसालेदार खाना खाने से, रासायनिक वातावरण से, कीटनाशक दवाइयां आदि कैंसर के बढऩे के कारण हैं। इस अवसर पर डिप्टी मेडीकल कमिश्नर डा. सतीश कुमार, डीएचओ डा तरसेम सिंह, एसएमओ डा भूपिंदर सिंह, मेडिकल अफसर डा. सुरिंदर व डा प्रिंयका उपस्थित थे।  

 

cancre stop in first stage is its best treatment

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post