इंडिया न्यूज सेंटर, गुवाहाटी: पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से गुवाहाटी तक जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस मंगलवार की रात करीब 9.10 बजे पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार व सम्मुखतला स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई। दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 34 घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की जानकारी के लिए पटना में हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इंजन पटरी से उतर कर खेत में जा घुसा। ट्रेन के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए। क्षतिग्रस्त बोगियों में एक लगेज वैन और एक जनरल कोच है। अलीपुर द्वार डिविजनल रेलवे मैनेजर संजीव किशोर ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं। घायलों को अलीपुर द्वार जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।