` कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा विकास कार्यो के लिए शहरी स्थानीय निकायों के लिए 211 करोड़ रुपए जारी और 58 करोड़ के चैक प्रदान

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा विकास कार्यो के लिए शहरी स्थानीय निकायों के लिए 211 करोड़ रुपए जारी और 58 करोड़ के चैक प्रदान

CAPT AMARINDER RELEASES RS. 211 CR, HANDS OUT RS 58 CR CHEQUES TO ULBs FOR DEVELOPMENT WORKS share via Whatsapp

पत्रकार के.जे. सिंह और लुधियाना के आर.एस.एस. के वर्कर के हत्यारे को जल्दी गिरफतार करने का भरोसा दिलाया

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगड़:
राज्य के विकास कार्यो को बड़ा प्रौत्साहन देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 37 शहरी स्थानीय निकायों (नगर कौंसिलों /नगर पंचायतों) के लिए 211 करोड़ रुपए जारी करने के साथ-साथ इनको 58 करोड़ रुपए का चैक भी प्रदान कर दिए हैं। इस राशि को ‘‘सामाजिक चैक ’’ बताते हुए मुख्यमंत्री ने शहरी स्थानीय निकायों को यह पैसा पारदर्शी ढंग से खर्च किए जाने को यकीनी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी लंबित पड़े विकास प्रोजेक्टों का काम तुरंत शुरू करने के लिए भी संबंधित आधिकारियों को आदेश दिए। समारोह के बाद एक प्रवक्ता ने बताया कि 37 शहरी स्थानीय निकायों को चैक दिए गए हैं और मुख्य मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि सभी निकायों को बराबर का खर्च दिया जायेगा और इसमें उस तरह का कोई भी भेदभाव नहीं किया जायेगा जिस तरह शिरोमणी अकाली दल-भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस के प्रतिनिधियों से संबंधित क्षेत्रों से किया जाता था। सूबे के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के लिए अपनी निजी वचनबद्धता को दोहराते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार पंजाब के लोगों को अपेक्षित राहत देने के लिए हर संभव कोशिश करेगी जिनको पिछली सरकार की हद से बुरी नीतियों के कारण 10 वर्ष मुसीबतों का सामना करना पड़ा है।मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार शहरी स्थानीय निकायों अधीन इलाकों में 100 प्रतिशत पानी सप्लाई और सीवरेज प्रणाली उपलब्ध कराने के लिए 1540 करोड़ रुपए के कजऱ्े का प्रबंध करने की प्रक्रिया में है। यह राशि जल्दी ही जारी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सरकार को पी.आई.डी.बी. की तरफ से 34.91 करोड़ रुपए की अतिरिक्त अनुदान जारी किये जाने की भी उम्मीद है। इस अवसर पर स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने भाषण दौरान विकास प्रोजेक्टों के लिए फंड जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने इसको कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब के लोगों के लिए दीवाली का तोहफ़ा कहा।  सिद्धू ने कहा कि लुधियाना और अमृतसर के लिए क्रमवार 137 करोड़ रुपए और 125 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट स्वीकृत किये गए हैं जबकि जालंधर के विकास प्रोजेक्टों का ऐलान एक सप्ताह के भीतर कर दिया जायेगा। चैक वितरण समारोह के अवसर पर उपस्थित पत्रकारों के प्रशन के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि राणा गुरजीत सिंह के समर्थन का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता चाहे कि जस्टिस नारंग कमीशन ने रेत खड्डों की बोली के संबंध में भ्रष्टाचार के मामले से कैबिनेट मंत्री को मुक्त कर दिया है। पत्रकार के.जे. सिंह के कत्ल मामलो में चल रही प्रगति के संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और दोषियों को गिरफतार करके कटघरे में खड़ा किया जायेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि लुधियाना के आर.एस.एस. वर्कर की हत्या के दोषियों को भी जल्दी गिरफतार कर लिया जायेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री तेजवीर सिंह, संसद सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू के इलावा कर्णदीप सिंह नाभा, भारत भूषण आशु, अमरीक सिंह ढिल्लों, कुशलदीप सिंह ढिल्लों, गुरप्रीत सिंह कांगड़, दर्शन सिंह बराड़, मदन लाल जुलालपुर, हरदयाल सिंह कंबोज़, रजिंदर बेरी, सुखजीत सिंह लोहगढ़, सुशील कुमार रिंकू, रमनजीत सिंह सिक्की, संजीव तलवार, कुलदीप सिंह वैद्य, अंगद सिंह सैनी, जोगिंद्र पाल सिंह, दर्शन लाल मंगूपुर (सभी विधायक) और पूर्व मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान और इन्द्रजीत सिंह ज़ीरा, पूर्व विधायक जगमीत सिंह बराड़, सलाहकार स्थानीय निकाय विभाग डाक्टर अमर सिंह और डायरैक्टर स्थाीनय निकाय अजोए शर्मा उपस्थित थे।

CAPT AMARINDER RELEASES RS. 211 CR, HANDS OUT RS 58 CR CHEQUES TO ULBs FOR DEVELOPMENT WORKS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post