` कैप्टन सरकार आई बारी, नया टैक्स लगाने की हो रही तैयारी
Latest News


कैप्टन सरकार आई बारी, नया टैक्स लगाने की हो रही तैयारी

Captain Government launches new tax share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ः लोकलुभावन वादों के बलबूते पर सत्ता में आई कैप्टन सरकार ने राज्य को वित्तीय संकट से उभारने के लिए जनता पर नया टैक्स लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस पर अंतिम मोहर पंजाब मंत्रिमंडल की 25 जुलाई को होने वाली मीटिंग में लग सकती है।  अकाली सरकार के कार्यकाल दौरान सरकार के खजाने की हालत काफी खराब हो गई थी। ओवर ड्राफ्ट इस तरह बढ़ गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब सरकार के लेन-देन पर पाबंदी लगा दी थी। जिस समय यह पाबंदी लगाई गई थी उस समय कैप्टन सरकार को सत्ता में आए कुछ दिन ही हुए थे। अब कांग्रेस ने फिर सरकार के खजाने को भरने के लिए सैद्धांतिक तौर पर करीब एक हजार करोड़ रुपए के टैक्स लगाने का फैसला लिया है। बीते दिनों मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने मनप्रीत बादल की उपस्थिति में वित्त विभाग सहित एक दर्जन से अधिक विभागों के सीनियर आधिकारियों के साथ इस संबंधित मीटिंग की थी। मिली जानकारी मुताबिक मीटिंग में प्रोफैशनल टैकस लगाने का फैसला किया है। इस के साथ ही बिजली ड्यूटी दो प्रतिशत बढ़ाने को भी सैद्धांतिक अनुमति दी गई है, बिजली ड्यूटी बढ़ने साथ बिजली दरों के बढ़ने के भी आसार हैं। जिस का सीधा प्रभाव लोगों पर पड़ना संभव है। ट्रांसपोर्ट संबंधित टैक्स भी हरियाणा सरकार के पैटर्न पर वसूलने की तजवीज है, जिससे  सीधे तौर पर सरकार के खजाने को लाभ पहुंचेगा। इस के अलावा अष्टाम ड्यूटी के बकाए वसूलने पर भी जोर दिया गया है। इस तरह सरकार को एक हज़ार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।

Captain Government launches new tax

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी