` कैप्टन सरकार में होंगे संसदीय सचिव, रास्ता हो गया साफ
Latest News


कैप्टन सरकार में होंगे संसदीय सचिव, रास्ता हो गया साफ

Captain Government to be Parliamentary Secretary share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ः कैप्टन सरका में संसदीय सचिवों की नियुक्तियों का रास्ता मिल गया है। विधानसभा चुनाव में निर्वाचित कांग्रेसी विधायकों में से संसदीय सचिवों का चयन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा किया जाना है, लेकिन कुछ समय में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। पूर्व अकाली सरकार के समय पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। सरकारी सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर सिंह ने संसदीय सचिवों की नियुक्तियों को लेकर संवैधानिक व कानूनी विशेषज्ञों से राय मांगी थी, जिसमें उन्हें बताया गया है कि सरकार संसदीय सचिवों की नियुक्तियां कर सकती है। सकारात्मक रिपोर्ट मिलने के बाद अब आने वाले दिनों में सरकार द्वारा संसदीय सचिवों की नियुक्तियां कर दी जाएंगी। सरकार द्वारा जुलाई मध्य के बाद पहले मंत्रिमंडल में विस्तार करके सरकार में मंत्रियों का कोरम पूरा किया जाएगा तथा उसके बाद संसदीय सचिवों की नियुक्तियां कर दी जाएंगी। यह भी पता चला है कि संवैधानिक विशेषज्ञों ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व सरकार के समय रद्द की गई मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्तियों के अलग कारण थे। मौजूदा अमरेन्द्र सरकार संसदीय सचिवों को नियुक्त करके उन्हें सरकारी कामकाज का अनुभव प्रदान करना चाहती है। राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 77 विधायक जीते थे इसलिए सरकार लगभग 15 से 20 संसदीय सचिवों की नियुक्तियां करके इन विधायकों को एडजस्ट कर सकती है परन्तु यह कार्य जुलाई के अंत या अगस्त महीने में हो सकता है।

Captain Government to be Parliamentary Secretary

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी