` कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से दलित व्यक्ति की हत्या मामले में तीन महीनों में इंसाफ को यकीनी बनाने के आदेश

कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से दलित व्यक्ति की हत्या मामले में तीन महीनों में इंसाफ को यकीनी बनाने के आदेश

CAPT AMARINDER DIRECTS CS, DGP TO ENSURE TRIAL & JUSTICE IN DALIT MAN’S MURDER CASE WITHIN 3 MONTHS share via Whatsapp

CAPT AMARINDER DIRECTS CS, DGP TO ENSURE TRIAL & JUSTICE IN DALIT MAN’S MURDER CASE WITHIN 3 MONTHS

URGES FAMILY TO CALL OFF PROTEST, EXHORTS POLITICAL LEADERS NOT TO POLITICISE THE GRAVE CRIME


परिवार को प्रदर्शन ख़त्म करने के साथ-साथ राजनैतिक नेताओं को इसका राजनीतिक रंगत न देने की अपील

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज राज्य के मुख्य सचिव और डी.जी.पी. को आदेश दिए कि संगरूर के दलित व्यक्ति को कथित तौर पर अगवा करके मारपीट करने के लिए ज़िम्मेदार लोगों विरुद्ध समयबद्ध जांच और अदालती कार्यवाही को तेज़ी के साथ यकीनी बनाया जाए। एक सरकारी वक्ता ने बताया कि पुलिस ने सभी चार मुलजिमों को ग्रिफतार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री जो इस समय देश से बाहर हैं, ने मुख्य सचिव करन अवतार सिंह और डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता से केस के साथ सम्बन्धित जानकारी हासिल की और जगमेल सिंह की मंदभागी मौत के मद्देनज़र स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने दोनों सीनियर आधिकारियों को आदेश दिए हैं कि इस घृणित अपराध के दोषियों को तीन महीनों में सख़्त सज़ा दिलाने को यकीनी बनाने में कोई कसर न छोड़ी जाये। मृतक जगमेल सिंह के परिवार को प्रदर्शन ख़त्म करने की अपील करते मुख्य मंत्री ने ऐलान किया कि राज्य सरकार पीडित परिवार को इंसाफ़ दिलाने और परिवार की सहायता को यकीनी बनाऐगी। उन्होंने समूह राजनैतिक नेताओं को भी इस मुद्दे को राजनैतिक रंगत न देने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह मानवतावादी मामला और गंभीर अपराध है जिस को माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी राजनैतिक पार्टी या नेता को इस दर्दनाक घटना से राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन की सरकार दलितों की पहरेदारी के लिए वचनबद्ध है और उन विरुद्ध अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा। मुलजिमों विरुद्ध लहरा पुलिस स्टेशन में आई.पी.सी. की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया जा चुका है। दोषियों विरुद्ध अगवा, गलत ढंग के साथ हिरासत में रखने और अनुसूचित जातियों और अनुसूचित कबीलों (अत्याचार रोकने) एक्ट की धाराओं तहत भी मामला दर्ज किया गया है। वक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मुलजिमों की तरफ से जगमेल सिंह की मारपीट करने और गली में फैंक देने की रिपोर्टों सम्बन्धित घटना का गंभीर नोटिस लिया है। अलग -अलग तीन अस्पतालों में प्राथमिक इलाज के बाद उसे इलाज के लिए पी.जी.आई., चण्डीगढ़ में रैफर किया गया जहाँ उस की दोनों लाते काटनी पडी थीं।

CAPT AMARINDER DIRECTS CS, DGP TO ENSURE TRIAL & JUSTICE IN DALIT MAN’S MURDER CASE WITHIN 3 MONTHS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post