` कैमीकल लगाकर पकाया जा रहा है पपीता
Latest News


कैमीकल लगाकर पकाया जा रहा है पपीता

Papaya being cooked using a chemical share via Whatsapp


-जहर बन चुका है पपीता!
इंडिया न्यूज सेंटर, मोगा।

लोगो की खास पसंद पपीता जहर बनकर रह गया है। बढ़ती मांग के चलते इसे मोगा कैमीकल लगाकर पकाया जा रहा है। इस बात की मिली जानकारी के बाद  सुबह करीब 6 बजे   एस.एम.ओ. अरविंदर सिंह ने फूड इंस्पैक्टर अभिनव को साथ लेकर फल मंडी में छापेमारी कर भारी मात्रा में केल्सियम कर्बोनाईट युक्त ( जहरीला कैमीकल ) लगे पपीते के सैंपल भरे अौर कार्रवाई करते हुए  एक ट्रक पपीते को नष्ट कर दिया गया। एसएमएो  ने बतया कि उन्हें सुचना मिली थी कि मंडी में सैंकड़ों क्विंटल पपीते को कैमीकल लगा कर पकाया जाता है। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

Papaya being cooked using a chemical

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी