इंडिया न्यूज सेंटर, आगरा: जहां एक तरफ नोट बैन के संकट में दर्जनों शादियां टाली जा रही हैं वहीं, शनिवार को रेलवे कर्मचारी की बेटी की शादी लोगों के सामने मिसाल बन गई। जी हां मुरली विहार निवासी रेलवे कर्मचारी गोपाल सिंह फौजदार की बेटी महिमा की शादी शनिवार को अवधपुरी के एसडी रिसोर्ट से हुई। यह पूरी शादी कैशलेस हुई। आठ नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद अन्य परिवारों की तरह उनके सामने भी शादी की व्यवस्थाएं करने में मुश्किल खड़ी हो गई, लेकिन दुल्हे विवेक के पिता डा. रामवीर सिंह के साथ उन्होंने चर्चा कर कैशलेस पर सहमति बनाई। सीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डा. रामवीर सिंह ने भी शादी की सभी रस्मों में नगदी की जगह चेक दिए तो वहीं गोपाल सिंह फौजदार ने भी कन्यादान तक का शगुन चेक से किया। बारात के स्वागत के दौरान नाई को शगुन का चेक दिया गया तो उसने मना कर दिया, लेकिन नोट बैन के बाद बदले हालातों में बुजुर्गों के समझाने पर वह भी प्रधानमंत्री की मुहिम से जुड़ गया। शादी में हर कोई कैशलेस व्यवस्थाएं करने और चेक से पेमेंट की चर्चाएं करता दिखा।