इंडिया न्यूज सेंटर, बेंगलुरु: एटीएम कैश वैन लेकर अपने परिवार के साथ भागे ड्राइवर को बेंगलुरूपुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व बेंगलुरू पुलिस ने एटीएम कैश वैन लेकर अपने परिवार के साथ भागे ड्राइवर डोमेनिक रॉय की पत्नी को रविवार देर रात पूर्वी बेंगलुरु के कुलप्पा सर्किल के पास गिरफ्तार करने का दावा किया था। हालांकि डोमेनिक तब फरार था। इसके साथ उसका 12 साल का बेटा भी था, जिसे पुलिस ने उसके रिश्तेदारों के हवाले करने का फैसला किया है। बेंगलुरूके पश्चिम जिले के डीसीपी अनुचेथ के मुताबिक 2000 रुपये के 79 लाख 8 हजार रुपये आरोपी डोमेनिक की पत्नी के पास से बरामद हुए हैं। डोमेनिक 1.37 करोड़ रुपये के साथ वैन लेकर भागा था। उसने वैन में 45 लाख रुपये छोड़ दिए थे और वैन को सुनसान जगह पर छोडक़र फरार हो गया था, यानी डोमेनिक के पास अब भी लगभग 13 लाख रुपये हैं।