इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: करण जौहर का शो, कॉफी विद करण यूं तो हमेशा से ही अपने यहां आने वाले सेलेब्रिटी और उनके चटपटे सवाल-जवाबों के चलते हमेशा से ही चर्चा में रहा है। अब जल्द ही शो के 100वें एपिसोड के गेस्ट के रूप में बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान इस शो पर अपने भाइयों के साथ नजर आएंगे। 2013 में इस शो के पिछले सीजन की शुरुआत करण ने सलमान और उनके पिता सलीम खान के साथ की थी लेकिन यह पहली बार है जब अरबाज और सोहैल को इस शो पर बुलाया गया है। गुरुवार को सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कॉफी विद करण के सेट से तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में सलमान करण के साथ सोहैल और अरबाज खान भी हैं। यूं तो सलमान हमेशा से ही अपनी साफगोई और बिंदास स्टाइल के लिए जाने जाते हैं वहीं सलमान के इस ट्वीट के बाद करण ने उन्हें ट्वीट करके धन्यवाद किया।