इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: करन जौहर के शो कॉफी विद करन में मेहमान बनकर आए सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान ने जहां शो में जमकर मस्ती की वहीं कई दिलचस्प खुलासे भी किए। कॉफी विद करन के नए प्रोमो में अरबाज खान यह इशारा करते दिख रहे हैं कि सलमान सेक्स और वर्कआउट के बगैर एक महीने भी नहीं रह सकते। इस नए प्रोमो में करन का रैपिड फायर राउंड भी दिखाया गया है। करन ने पूछा कि आप में से कौन है, जो एक महीने बिना सेक्स का चैलेंज स्वीकार नहीं कर सकता? जवाब में अरबाज ने सलमान का नाम लिया। हालांकि, इसके बाद सलमान की हंसी छूट पड़ी। अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बातें करते हुए सलमान ने कहा, मैं सिंगल, कन्फ्यूज़ और इससे बाहर निकलने के रास्ते के इंतजार में हूं। सलमान इतने पर ही नहीं रुके। एक जगह करन सलमान से पूछते हैं कि आप किस एक्ट्रेस से शादी, साथी बनाना और दोस्ती करना पसंद करेंगे? इस पर खान ने कहा, मैं आपको जरूर बताऊंगा कि मैं किससे शादी करूंगा और किसे अपना साथी बनाऊंगा, लेकिन मैं दोस्ती तो कटरीना कैफ के साथ रखना पसंद करूंगा।