इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: कहने को तो कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा एक कॉमेडी शो है, लेकिन कई सेलिब्रटीज के लिए ये शो साल 2016 का ये सबसे विवादित शो रहा है और अब यह शो ऑफ एयर होने वाला है। इसके पीछे विवादों को एक वजह बताया जा रहा है। कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा का फॉर्मेट रोस्टिंग पर आधारित है। इस शो में आने वाले सेलिब्रटी मेहमानों की खिंचाई की जाती है। कुछ सेलिब्रटीज तो इसे एंजॉय करते थे, मगर कुछ नाराज हो जाते थे। लीजा हेडन, तनिष्ठा चटर्जी और जॉन अब्राहम जैसे सेलिब्रटीज के शो में नाराज होने की खबरें आ चुकी हैं। शो को कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह होस्ट करते थे। बाद में जब शो को रिवाइज किया गया तो मोना सिंह होस्ट करने लगीं। बताया जाता है कि तमाम कोशिशों के बाद भी शो को टीआरपी नहीं मिली, जबकि विवाद खूब मिले। इस सबको देखते हुए कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा को अगले साल फरवरी से ऑफ एयर किया जा रहा है। हालांकि इस बारे में कृष्णा ने सिर्फ यह कहा है कि किसी कंट्रोवर्सी की वजह से शो ऑफ एयर नहीं किया जा रहा है। शो के ऑफ एयर होने की वजह यह है कि शो अपने सेचुरेशन प्वाइंट पर पहुंच चुका है और इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि अब वो इस शो का नया सीजन दर्शकों के सामने नहीं लाएंगे।