इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा में पिछले दिनों जॉन अब्राहम अपनी फिल्म फोर्स 2 के प्रमोशन के लिए पहुंचे, लेकिन शो के होस्ट कृष्णा के मजाक करने का अंदाज उन्हें पसंद नहीं आया और वह शो से बाहर हो गए। इस शो के फॉर्मेट के मुताबिक आने वाले सेलिब्रटीज का मजाक उड़ाया जाता है। कभी उनकी फिल्मों को लेकर तो कभी उनकी लाइफ स्टाइल को लेकर कमेंट किए जाते हैं। खबरों के मुताबिक, शो में कृष्णा अभिषेक ने जॉन अब्राहम की फिल्म पाप समेत उस दौर में आईं कुछ फिल्मों को लेकर कमेंट किए, जिस पर जॉन ने कहा कि वो सभी फिल्में उनके दिल के करीब हैं। इसके बाद कृष्णा ने जब उन्हें और सोनाक्षी को डांस करने के लिए इनवाइट किया तो जॉन ने इंकार कर दिया। इसके बाद जॉन चले गए। सूत्रों के मुताबिक कृष्णा ने उन्हें रोकने के लिए उनके पीछे गए, लेकिन तब तक जॉन निकल चुके थे। बताया जाता है कि कृष्णा को जॉन के वॉक आउट करने का अफसोस है क्योंकि वो जॉन को इंडस्ट्री में ईमानदार एक्टर मानते हैं। कृष्णा ने जॉन से दिल दुखाने के लिए माफी मांगी है। गौरतलब है कि पाच्र्ड की रिलीज के वक्त तनिष्ठा चटर्जी भी कृष्णा के शो में गई थीं, जहां उनके सांवलेपन का मजाक उड़ाया गया था, जिसके बाद तनिष्ठा ने शो छोड़ दिया और हंगामा होने पर कृष्णा ने माफी मांगी थी।