` कॉलड्राप पर कंपनियों को नोटिस जारी करेगा ट्राई

कॉलड्राप पर कंपनियों को नोटिस जारी करेगा ट्राई

The companies will drop the call notice to Trai share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम और दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्कों के बीच की गई कॉल्स के दौरान कॉल कटने यानी कॉलड्राप को लेकर टेलीफोन कंपनियों को नोटिस जारी करेगा। ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा कि कॉल न हो पाने की इस ऊंची दर की केवल एक वजह यह हो सकती है कि नेटवर्कों के बीच पॉइंट्स ऑफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) अपर्याप्त हों। शर्मा ने कहा कि ऐसे कॉल फेल्योर की वजह वह टेलीकॉम ऑपरेटरों से पूछेंगे और जरूरी होने पर उचित कानूनी कदम उठाने के बारे में निर्णय किया जाएगा। उन्होंने कहा, पहली नजर में यह मामला इंटरकनेक्शन और क्वॉलिटी ऑफ सर्विस के नियमों से जुड़ी लाइसेंस की शर्तों के पालन न करने का है। उन्होंने कहा कि ट्राई ने 15 से 19 सितंबर के बीच के कॉल टैरिफ डिटेल्स पर गौर किया है। टेलीकॉम कंपनियों में तनातनी बढ़ रही है। एक ओर जियो है तो दूसरी ओर भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया हैं। इनके बीच पॉइंट्स ऑफ इंटरकनेक्शन के मुद्दे पर विवाद है। जियो कहती रही है कि पुरानी टेलीकॉम कंपनियोंंमुख्य तौर पर टॉप तीन कंपनियोंं ने उसे पर्याप्त पीओआई नहीं दिए हैं, जिसके चलते उसके यूजर्स को कॉल करने में बड़ी दिक्कत हो रही है।

The companies will drop the call notice to Trai

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post