` कोटक महिंद्रा और देना बैंक ने भी ऋण ब्याज दरों में की कटौती

कोटक महिंद्रा और देना बैंक ने भी ऋण ब्याज दरों में की कटौती

Kotak Mahindra Bank and Dena Bank cuts lending rates share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा और सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने आज ऋण ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है। नई ब्याज दरें 01 जनवरी से लागू की गई हैं। कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि उसने एक दिन से लेकर 3 साल तक की अवधि के ऋणों पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत से 0.45 प्रतिशत की कमी की है। एक दिन के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर 8.60 प्रतिशत से घटाकर 8.20 प्रतिशत कर दी गई है। एक महीने तथा 3 महीने के लिए ब्याज दरों में 0.45 प्रतिशत की कटौती कर इन्हें क्रमश: 8.25 प्रतिशत तथा 8.40 प्रतिशत कर दिया गया है। 6 महीने के लिए ब्याज दर 9.05 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी तथा एक साल के लिए 9.20 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी कर दी गई हैं। 2 साल तथा 3 साल की अवधि पर ब्याज दर 9.25 प्रतिशत से कम कर 9 प्रतिशत की गई है। वहीं, देना बैंक ने एक साल के ऋण पर ब्याज दर 9.30 प्रतिशत से घटाकर 8.55 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले रविवार को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक तथा यूनियन बैंक ने भी ऋण पर अपनी ब्याज दरों में 0.90 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की थी।

Kotak Mahindra Bank and Dena Bank cuts lending rates

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post