इंडिया न्यूज सेंटर, कोटद्वार । सुखरो नदी पर रेलवे पुल का दूसरा पीलर भी नदी के तेज बहाव के चलते गिर गया। इससे कोट्द्वार नजीबादा रेल सेवा के जल्द शुरू होने की संभावनाएं भी कम नजर आ रही हैं। बता दें कि बीती 23 जुलाई को कोटद्वार से करीब पांच किलोमीटर आगे सुखरो नदी पर बने रेल पुल का पीलर ध्वस्त हो गया था। तब से ही कोटद्वार और नजीबाबाद के बीच रेल सेवा ठप पड़ी है। उस दौरान रेलवे अधिकारियों ने मौका मुआयना कर 15 अक्टूबर तक पीलर तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद रेलवे की निर्माण एजेंसी पीलर को तैयार तो नहीं कर पाई, अलबत्ता गत रात हुई तेज बारिश के दौरान सुखरो के उफान में दूसरा पीलर भी ढह गया। ऐसे में रेल यातायात के जल्द शुरू होने की उम्मीद क्षीण नजर आ रही हैं।