सोल: कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। क्वार्टर फाइनल में अजय जयराम को कोरिया के ली ह्युन ने 25-23 21-13 से हरा दिया। ये मुकाबला 44 मिनट चला। इसके साथ ही ली ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी जयराम ने पहले गेम में कोरियाई खिलाड़ी को कड़ी चुनौती दी और उनके पास 23-22 के स्कोर पर गेम अंक भी था। ली ने लगातार तीन अंक लेकर 25-22 से पहला गेम जीत लिया। इस गेम में जयराम ने बढ़त बनाई थी लेकिन ली ने लगातार सात अंक लेकर 18-14 की बढ़त बना ली है। इसके बाद दोनों खिलाडिय़ों में नजदीकी संघर्ष हुआ और अंत में ली ने बाजी मार ली।