` कोरोनावायरस: लॉकडाउन खुलने के बाद, 86 प्रतिशत नए केस, 10 दिन में मिले 76 हजार से ज्यादा मरीज़, पढे रिपोर्ट....

कोरोनावायरस: लॉकडाउन खुलने के बाद, 86 प्रतिशत नए केस, 10 दिन में मिले 76 हजार से ज्यादा मरीज़, पढे रिपोर्ट....

Corona virus: 86% new cases, more than 76 thousand patients found in 10 days after lockdown opens share via Whatsapp

Corona virus: 86% new cases, more than 76 thousand patients found in 10 days after lockdown opens

नेशनल न्यूज डेस्क:
कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। देश में अब तक कुल मामलों की संख्या 2,76,583 तक पहुंच चुकी है। देश में लॉकडाउन बीते 24 मार्च से जारी है लेकिन कुल मामलों में 86 प्रतिशत केस सिर्फ 40 दिनों के भीतर आए हैं। 1 जून से लॉकडाउन खुलने के बाद सिर्फ दस दिनों के भीतर 76 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट कहती है कि 84 प्रतिशत डेथ सिर्फ अप्रैल और मई के महीनें में हुई है।
मई महीना रहा सबसे बुरा
रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के लिहाज से भारत के लिए मई महीना सबसे बुरा साबित हुआ है। एक मई से 31 मई के बीच में भारत में कोरोना के 1 लाख 53 हजार मामले सामने आए। सरकार ने एक जून से देश में लॉकडाउन में ढील देने और आर्थिक गतिविधियों की शुरुआत की है। इस ढील के तहत अब देश में मॉल, धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट खोलने की शुरुआत हुई है। कई दफ्तर अब भी  खुल रहे हैं, हालांकि उन इलाकों को अभी इससे अलग रखा गया है जहां पर कोरोना वायरस का प्रभाव काफी ज्यादा है।
राज्यों की मदद के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम सक्रिय
इसी बीच मंगलवार को भारत में रिकॉर्ड रूप से 10 हजार कोरोना के मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 15 राज्यों में और संघशासित प्रदशों में सेंट्रल टीम लगाई गई हैं। जिससे स्थानीय स्तर पर प्रशासन की मदद की जा सके और संक्रमितों की संख्या पर काबू पाया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन के मुताबिक भारत की स्थिति अन्य देशों के मुकाबले काफी बेहतर है।
दुनिया में पांचवे नंबर पर है भारत
गौरतलब है कि अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद दुनिया में कोरोना प्रभावितों के मामले में भारत का नंबर पांचवां है। अमेरकि की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अब दुनिया में कोरोना के कुल 71 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जनवरी महीने में इस महामारी का सबसे पहला शिकार चीन हुआ था। चीन के वुहान में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इसी वजह से इस महामारी को वुहान वायरस के उपनाम से भी जाना जाता है।

Corona virus: 86% new cases, more than 76 thousand patients found in 10 days after lockdown opens

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post