` कोरोना का डरः जालंधर में रूटीन से कई गुणा महंगे (ब्लेक) में “मास्क” बेच रहे दुकानदार, स्वास्थ्य विभाग अनजान

कोरोना का डरः जालंधर में रूटीन से कई गुणा महंगे (ब्लेक) में “मास्क” बेच रहे दुकानदार, स्वास्थ्य विभाग अनजान

Fear of Corona: shopkeepers selling the "mask" in Jalandhar many times more expensive than routine (Black), Health Department unknown share via Whatsapp

Fear of Corona: shopkeepers selling the "mask" in Jalandhar many times more expensive than routine (Black), Health Department unknown


◆कोरोना से डरे लोग- जालंधर में रूटीन से कई गुणा महंगे (ब्लेक) में “मास्क” बेच रहे दुकानदार. स्वास्थ्य विभाग सोया कुंभकर्णी नींद*

◆एक्सपर्ट कर रहे हैं दावा – कोरोना वायरस से नहीं बचा सकता है मास्क,ऐसे करें बचाव


डिमांड बढ़ते ही आसमान छूने लगे मास्क के दाम

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
चीन से ख़ौफ़नाक कोरोना वायरस अब भारत में भी तेजी से पैर पसारता जा रहा है। भारत में 28 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के सर्तक हो गए है। लोगो में खौफ के चलते कई शहरों में पैरंट्स बच्चों को स्कूल नही भेज रहे है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक अभी तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 90 हजार हो चुकी है। कोरोना वायरस से बचने के लिए मार्किट में धड़ल्ले से मास्क बिक रहे है। सब से सुरक्षित माने जाने वाले एन-95 मास्क की डिमांड काफी हद तक बढ़ गई है । दिलकुशा मार्किट में मेडिकल की दुकानों पर N95 मास्क कई गुणा महंगे दामों पर बेचे जा रहे है। 5/10 रुपये वाला मास्क 30/40 रुपये की कीमत तक बिक रहा है । जबकि अच्छी क्वालिटी N95 मास्क 350 तक भी बताई जा रही है। बाजार में कमी बताकर दाम बढ़ाये जा रहे है। मास्क की बहुत बड़े पैमाने पर सप्लाई चीन से होती थी, लेकिन फिलहाल वहां से सप्लाई बंद है। जिस वजह से मार्किट में जिन के पास स्टॉक है वह दुकानदार मास्क महंगे रेटों पर बेच कर मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों से ज्यादा पैसे वसूल रहे है। वही इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नही की जा रही है। कही ऐसा तो नही है कि करोड़ो के व्यापार के पीछे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी मिलीभगत हो। आप को बता दें कि जालंधर में ही रोज हज़ारों मास्क की डिमांड है। और पंजाब भर में कई लाख मास्क की डिमांड है। सीधे सीधे करोड़ों की लूट का व्यापार हो रहा है। लेकिन लोगों से हो रही लूट पर स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है।

◆एक्सपर्टो का दावा कोरोना वायरस से नहीं बचा सकता है मास्क
 
वही आप को बता दें कि एक्सपर्ट दावा कर रहे है कि अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि स्वस्थ लोग मास्क पहनकर कोरोना से बच सकते हैं। उल्टा वो मास्क गलत तरीके से पहन लेते हैं तो उससे खतरा और बढ़ जाता है क्योंकि वह बार-बार अपने मुंह पर हाथ लगाते हैं। सिर्फ तभी मास्क पहनना जरूरी है, अगर आप बीमार हैं, ताकि ये कोरोना वायरस आप से दूसरों को ना फैले। या फिर तब पहनें, जब आप किसी बीमार व्यक्ति की देखभाल कर रहे हों। फोर्ब्स की रिपोर्ट में भी मास्क जरूरी नहीं बताया गया है । अगर आपको इंफेक्शन नहीं है तो मास्क पहनना जरूरी नहीं है,

◆तो कोरोना से बचें कैसे◆

कोरोना से बचने के लिए आपको हाईजीन यानी साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा।

अपने हाथ को हर थोड़ी देर में सैनिटाइजर से सैनिटाइज करें या फिर साबुन से अच्छे से धोएं।

जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार जैसै लक्षण हों, उनके पास ना जाएं और अगर आप में ऐसे लक्षण हों तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें।

खूब पेय पदार्थ पिएं और दही खाते रहें।

गंदे हाथ से आंख, नाक, मुंह ना छुएं।

अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं।

लोगों से गले लगने और हाथ मिलाने से बचें।

आपस मे बातचीत करने के दौरान दो से तीन फुट दूरी बनाये रखे।

Fear of Corona: shopkeepers selling the "mask" in Jalandhar many times more expensive than routine (Black), Health Department unknown

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post