`
कोरोना वायरसः रविवार सुबह 7 बजे से बुधवार आधी रात तक जिला जालंधर बंद रहेगाः डिप्टी कमिश्नर

कोरोना वायरसः रविवार सुबह 7 बजे से बुधवार आधी रात तक जिला जालंधर बंद रहेगाः डिप्टी कमिश्नर

Corona Virus: Sunday 7 am to midnight Wednesday Jalandhar District will be closed: Deputy Commissioner share via Whatsapp

Corona Virus: Sunday 7 am to midnight Wednesday Jalandhar District will be closed: Deputy Commissioner


जालन्धर में किसी के आने -जाने के  अलावा भीड़ करने की मनाई


जिले में कोरोना वायरस को रोकना मुख्य उदेश्य

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जिले को पूर्ण  बंद करने का फ़ैसला लिया गया है और इस दौरान किसी के आने -जाने और भीड़  करने की मनाही होगी । डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एस.एस.पी.जलंधर  नवजोत सिंह माहल ने कहा कि जिले में पूर्ण बंद 22  मार्च दिन रविवार को प्रात:काल 7  बजे से शुरू हो कर 25  मार्च दिन बुद्धवार की आधी रात तक रहेगा । उन्होने कहा कि पूर्ण बंद के दौरान जिले में व्यापारिक संस्थाओं को पूर्ण बंद रखा जाये और लोक हित के लिए कुछ संस्थाओं को खुला रखा जायेगा । उन्होने कहा कि जरूरी वस्तुओं की सेवाओं को लेने और इन सेवाओं को उपलब्ध करवाने वाले लोगों को बाहर आने की इजाजत होगी।  डिप्टी कमिश्नर,पुलिस कमिश्नर और एस.एस.पी.ने कहा कि किसी को भी लोगों की किसी प्रकार की लूट -मार करने की आज्ञा नहीं दी जायेगी और ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त  से  सख्त  कार्यवाही की जायेगी । उन्होने बताया कि सिविल और पुलिस प्रशासन के आधिकारियों की इस पूर्ण  बंद को प्रभावशाली ढंग के साथ लागू करने के लिए टीमों का गठन किया गया है । उन्होने बताया कि ऐमरजंसी वाहनों के अतिरिक्त बाकी वाहनों के चलने की मनाही होगी डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एस.एस.पी.ने कहा कि केवल जरूरी सेवाओं के लिए परिवार के एक मैंबर को बाहर आने -जाने की इजाजत दी जायेगी । उन्होने कहा कि महामारी कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले में किसी प्रकार का लोगों की भीड़ होने से रोकने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त  डिप्टी कमिश्नर विषेश सारंगल और जसबीर सिंह भी उपस्थित थे ।

Corona Virus: Sunday 7 am to midnight Wednesday Jalandhar District will be closed: Deputy Commissioner

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post