`
कोरोना वायरस के चलते कमल विहार के लोगों ने गलियों को किया बंद

कोरोना वायरस के चलते कमल विहार के लोगों ने गलियों को किया बंद

People of Kamal Vihar closed the streets due to Corona virus share via Whatsapp

People of Kamal Vihar closed the streets due to Corona virus


केवल डयूटी पर जाने वाले कर्मचारियों,प्रशासन द्वारा जारी किए गए पास धारकों को  ही अंदर आने की अनुमति

कुछ सब्जियां बेचने वाले गलियों में पहली बार देखे जा रहे है

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
शहर में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए लोगों ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अपनी-अपनी गलियों को सील कर दिया है। इसी क्रम में कमल विहार के लोगों ने गलियों को रस्सी लगाकर बंद कर दिया है। बाहरी किसी व्यक्ति को गली में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। केवल डयूटी पर जाने वाले कर्चारियों के अलावा प्रशासन द्वारा जारी किए गए पास धारकों को ही गली में अंदर आने की अनुमति है। यही नही कमल विहार की जो मेन गली है वह लोगों के आने-जाने के लिए खुली हुई है। कमल विहार के लोगों ने गली आपसी सहमति से ही बंद की है। लोगों का कहना है कि कुछ लोग बाहर से आकर घुमते रहते थे। यही नहीं कुछ दिनों से गलियों में वह सब्जी वाले नजर आ रहे थे वह बाहरी व्यक्ति थे। कोरोना से बचने के लिए ही लोगों ने यह कदम उठाया है। रामामंडी पुलिस के थाना प्रभारी भी कमल विहार, बशीरपुरा माक्रेट में रांउड लगा रहे है।

People of Kamal Vihar closed the streets due to Corona virus

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post