` कोरोना वायरस से डरने की ज़रूरत नहींः डिप्टी कमिशनर
Latest News


कोरोना वायरस से डरने की ज़रूरत नहींः डिप्टी कमिशनर

NO NEED TO PANIC DUE TO CORONA VIRUS -DC VARINDER KUMAR SHARMA share via Whatsapp

NO NEED TO PANIC DUE TO CORONA VIRUS -DC VARINDER KUMAR SHARMA

DC ASKS HEALTH DEPARTMENT TO TAKE PRECAUTIONARY MEASURES

DC CALLS UPON HEALTH DEPARTMENT TO ELIMINATE MATERNAL DEATHS FROM JALANDHAR

डिप्टी कमिशनर द्वारा स्वास्थ्य को ज़रूरी प्रबंध करने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग को जिलें जनेपे दौरान होने वाली मौतों को पुरी तरह रोकने का आह्वाहन


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
डिप्टी कमिशनर जालन्धर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस से डरने की ज़रूरत नहीं। जिला प्रशासकी कंपलै1स में जिला स्वास्थ्य सोसायटी की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य विभाग को कहा चीन में फैले कोरोना वायरस की रिपोर्टों को देखते हुए जिले में ज़रूरी उपाय कर लिए जाये। उन्होने कहा कि सिविल अस्पताल में आईसोलेटिड वार्ड को तैयार रखा जाये। श्री शर्मा ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति चीन से आया है और उस में बुख़ार, साँस लेने में लेने में मुस्कील आदि के लक्षण है तो पास के अस्पताल में इलाज के जाना चाहिए उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति चीन या किसी अन्य प्रभावित देश से भी वापिस आया है और उनको बुख़ार,खाँसी और साँस लेने में मुश्किल आदि के लक्षण नजऱ आ रहे हैं तो उसे तुरंत नज़दीक के अस्पताल में इलाज के लिए जाना चाहिए। डिप्टी कमिशनर ने स्वास्थ्य विभाग को यह भी निर्देश दिये कि जिले में जनेपे दौरान होने वाली मौतों को पूर्णरूप से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जाये। उन्होने कहा कि जनेपे दौरान होने वाली मौतें एक गंभीर मुद्दा है और इन कारणों का बारी से अध्ययन करना चाहिए। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार, खाने -पीने की आदतों, योगा अभ्यास और अन्य उठाए जाने वाले ज़रूरी कदमों के बारे में जागरूक किया जाये जिससे कोई भी उच्च जोखिम भरा केस सामने न आ सके। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को यह भी कहा कि जिले में घर में होने वाले जनेपे को भी पूर्ण तौर पर रोका जाये। उन्होने यह भी कहा कि जिले में हाई रिस्क वाले क्षेत्रों की पहचान करके लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये। उन्होने कहा कि इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक जागरूकता कैंप लगा के लोगों को जनेपा स्वास्थ्य संस्थाओं में करवाने के लिए प्रेरित किया जाये। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर कुलवंत सिंह, सहायक कमिशनर अमनप्रीत सिंह, सिविल सर्जन डा.गुरिन्दर कौर चावला, जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर, डी.आई.ओ. डा.सीमा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा.सुरिन्दर कुमार और अन्य भी उपस्थित थे।

NO NEED TO PANIC DUE TO CORONA VIRUS -DC VARINDER KUMAR SHARMA

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी