इंडिया न्यूज सेंटर, कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से बड़ी खबर है। यहां के एसएसकेएम अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। आग के कारण धुआं भी काफी उठ रहा है। अस्पताल के अंदर कई मरीजों के फंसे होने की आशंका है। आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंच गई। आग बुझाने का काम जारी है। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई और कई लोगों ने भाग कर जान बचाई।